Monday, 27 July 2020

अन्याय

न्याय के मंदिर में 
प्रेम ढूंढ रहा था वो।
बाबा साहेब के संविधान की जगह
तुमको था पूज रहा।
मेनका बनकर
विश्वामित्र की तपस्या तो भंग कर दी|
लेकिन संसार बसाने के बजाय
क्यों धकेल दिया उसे बुद्ध की राह पर।
न्याय के मंदिर में ऐसा अन्याय!

No comments:

Post a Comment