तीन साल हो गए मुझे college मे । 5 semester बड़े मजे से गुजरे । पर पिछला semester मेरे लिए किसी दुर्घटना से कम न था । इसका कारण था compulsory attendance का ' तुगलकी फरमान ' । तुगलकी इसलिए क्यूकि ढाई सालो में किसी ने attendance ki सुध नहीं ली थी ।
अब आप सोच सकते हैं की जो ढाई साल तक college अपनी मर्ज़ी से गया हो ( अधिकतर नहीं गया ) उसके लिए रोज़ कॉलेज जाना mount everest चढ़ना सरीखा कार्य था ।
बहराल exam में न बैठने दिये जाने के डर से मैंने college जाना आरंभ कर दिया ।
जब पहले दिन मैं class पंहुचा तो वह काफी भरी हुई थी । मैं कोने में जाकर बैठ गया । जिस चीज़ ने मेरा ध्यान सबसे ज्यादा आकृष्ट किया वह थे हमारी class के पंखे । 4 में से केवल 1 चलता था । वह भी ऐसे मानों घूमकर एहसान कर रहा हो । उस पंखे के नीचे बैठने का सौभाग्य मुझे कभी प्राप्त नहीं हुआ, इसलिए मैं आपको यह नहीं बता सकता की वह हवा करता भी था या सिर्फ हमारी तरह college में अपना कार्यकाल पूरा कर रहा था ।
बाकि के पंखे जो ' मनमोहन ' के मुह की तरह बंद थे , उनके पंख मंदी की मार खाई अर्थव्यवस्था की तरह झुके थे । अपने एक सहपाठी से पूछने पर मालूम पड़ा , कुछ शैतान लडकों ने पंख पर लटकर उन्हें टेडा कर दिया था । पंखो पर इतनी धूल जमी थी , जितने पुराने ज़माने की अभिनेत्रियों के तन पर कपड़े हुआ करते थे ।
मार्च के महीने में पुणे में गर्मी अधिक हो जाने के कारण विद्यार्थियों का class में बैठना मुश्किल हो गया । एकमात्र पंखा जो चलता था , उसके नीचे बैठने वाले 8-10 छात्र fixed थे । जो हर रोज़ समय से आधा घंटा पूर्व आकर पंखे की नीचे वाली सीट पर बैठ जाते थे ।
गर्मी से परेशान होकर हमने अपनी समस्या से टीचर को अवगत कराया । वैसे टीचर रोज़ हमे बंद पंखो के नीचे पढाते थे । शायद हमारी ओर से पहल का इंतज़ार कर रहे थे । हमारी ओर से औपचारिक शिकायत दर्ज करने पर एक नेता की तरह आश्वासन दिया की समस्या का जल्द समाधान होगा ।
1-2 हफ्तों तक जब कोई कदम नहीं उठाया गया तो फिर शिकायत दर्ज की गयी । इस बार असर हुआ और अगले ही दिन दो आदमी चलती हुई कक्षा के बीच में आए । मुझे लगा पंखा ठीक करने electrician हैं । पर मैं दंग रह गया जब उनमे से एक ने बंद पंखो की कई angles से तस्वीरे लेनी शुरू कर दी । जैसे पुलिस घटना के बाद घटनास्थल की तस्वीरे लेती हैं ।
कुछ दिन बाद 2 आदमी सीदी लेकर पंखा ठीक करने आये तो पता चला की खराबी पंखो में नहीं switch board में थी । उस दिन वो switch भी उखाड़ कर ले गए । अब वो पंखे UPA -2 की तरह बस अपने दिन गिन रहे हैं ।
अब आप सोच सकते हैं की जो ढाई साल तक college अपनी मर्ज़ी से गया हो ( अधिकतर नहीं गया ) उसके लिए रोज़ कॉलेज जाना mount everest चढ़ना सरीखा कार्य था ।
बहराल exam में न बैठने दिये जाने के डर से मैंने college जाना आरंभ कर दिया ।
जब पहले दिन मैं class पंहुचा तो वह काफी भरी हुई थी । मैं कोने में जाकर बैठ गया । जिस चीज़ ने मेरा ध्यान सबसे ज्यादा आकृष्ट किया वह थे हमारी class के पंखे । 4 में से केवल 1 चलता था । वह भी ऐसे मानों घूमकर एहसान कर रहा हो । उस पंखे के नीचे बैठने का सौभाग्य मुझे कभी प्राप्त नहीं हुआ, इसलिए मैं आपको यह नहीं बता सकता की वह हवा करता भी था या सिर्फ हमारी तरह college में अपना कार्यकाल पूरा कर रहा था ।
बाकि के पंखे जो ' मनमोहन ' के मुह की तरह बंद थे , उनके पंख मंदी की मार खाई अर्थव्यवस्था की तरह झुके थे । अपने एक सहपाठी से पूछने पर मालूम पड़ा , कुछ शैतान लडकों ने पंख पर लटकर उन्हें टेडा कर दिया था । पंखो पर इतनी धूल जमी थी , जितने पुराने ज़माने की अभिनेत्रियों के तन पर कपड़े हुआ करते थे ।
मार्च के महीने में पुणे में गर्मी अधिक हो जाने के कारण विद्यार्थियों का class में बैठना मुश्किल हो गया । एकमात्र पंखा जो चलता था , उसके नीचे बैठने वाले 8-10 छात्र fixed थे । जो हर रोज़ समय से आधा घंटा पूर्व आकर पंखे की नीचे वाली सीट पर बैठ जाते थे ।
गर्मी से परेशान होकर हमने अपनी समस्या से टीचर को अवगत कराया । वैसे टीचर रोज़ हमे बंद पंखो के नीचे पढाते थे । शायद हमारी ओर से पहल का इंतज़ार कर रहे थे । हमारी ओर से औपचारिक शिकायत दर्ज करने पर एक नेता की तरह आश्वासन दिया की समस्या का जल्द समाधान होगा ।
1-2 हफ्तों तक जब कोई कदम नहीं उठाया गया तो फिर शिकायत दर्ज की गयी । इस बार असर हुआ और अगले ही दिन दो आदमी चलती हुई कक्षा के बीच में आए । मुझे लगा पंखा ठीक करने electrician हैं । पर मैं दंग रह गया जब उनमे से एक ने बंद पंखो की कई angles से तस्वीरे लेनी शुरू कर दी । जैसे पुलिस घटना के बाद घटनास्थल की तस्वीरे लेती हैं ।
कुछ दिन बाद 2 आदमी सीदी लेकर पंखा ठीक करने आये तो पता चला की खराबी पंखो में नहीं switch board में थी । उस दिन वो switch भी उखाड़ कर ले गए । अब वो पंखे UPA -2 की तरह बस अपने दिन गिन रहे हैं ।
hahahahahahhahahhahaa.......hats off to ur Writing.....Its a Talent Boss....Liked reading ur eevry stanzaa.....
ReplyDeleteThanx :)
Delete